Rajasthan VDO Recruitment 2025: राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती नोटिफिकेशन जारी, 850 पदों पर आवेदन शुरू

Rajasthan VDO Recruitment 2025: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार खबर है। हेलो दोस्तों! अगर आप भी एक ग्राम विकास अधिकारी बनने का सपना देख रहे हैं, तो अब उसका समय आ गया है। इस भर्ती में आवेदन की प्रक्रिया 19 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 18 जुलाई 2025 है। परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त 2025 को किया जाएगा।

Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) ने Village Development Officer (VDO) यानी ग्राम विकास अधिकारी के 850 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। अगर आप भी राजस्थान में पंचायत और ग्रामीण विकास क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहतरीन हो सकता है।

तो चलिए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी, पदों का विवरण, योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस, चयन प्रक्रिया और आवेदन कैसे करें।

Rajasthan VDO Recruitment 2025 Overview

Post NameTotal VacanciesQualificationAge LimitApply Link
Village Development Officer (VDO)850Graduate + Computer Certificate + CET Graduate Level Pass18-40 YearsApply Now

Read More: EMRS West Singhbhum Recruitment 2025: TGT और Physical Education टीचर भर्ती शुरू

Rajasthan VDO Recruitment 2025 Latest News

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अंतर्गत ग्राम विकास अधिकारी के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस बार 850 पद भरे जाएंगे, जिसमें 683 पद Non-Scheduled Area और 167 पद Scheduled Area के लिए रखे गए हैं। लंबे समय से इस भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवार अब SSO पोर्टल या ई-मित्र केंद्र से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा ऑफलाइन मोड में 31 अगस्त 2025 को होगी।

Rajasthan VDO Recruitment 2025 Important Dates

EventDate
Notification Release17 June 2025
Online Application Start19 June 2025
Last Date to Apply18 July 2025
Fee Submission Last Date18 July 2025
Exam Date31 August 2025

Vacancy Details (पदों का विवरण)

AreaCategoryVacancies
Non-Scheduled AreaGeneral271
OBC123
MBC23
SC115
ST92
EWS59
Scheduled AreaGeneral97
SC7
ST63
Total850

Rajasthan VDO Recruitment 2025 Application Fee

CategoryFee
General / Other State₹600
OBC / MBC / SC / ST / EWS (Rajasthan)₹400
PwD Candidates₹400

नोट: जिन्होंने पहले से OTR शुल्क जमा करवा दिया है, उन्हें दोबारा शुल्क नहीं देना होगा। भुगतान ऑनलाइन मोड (UPI, Net Banking, Debit/Credit Card) से करना होगा।

Rajasthan VDO Recruitment 2025 Age Limit

CriteriaDetails
Minimum Age18 Years
Maximum Age40 Years
Age CalculationAs on 1 January 2026

सरकार के नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट दी जाएगी। साथ ही भर्ती पिछले 3 वर्षों से आयोजित नहीं हुई है, इसलिए सभी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट भी दी गई है।

Educational Qualification (शैक्षणिक योग्यता)

  • किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री
  • कंप्यूटर की योग्यता में निम्नलिखित में से कोई एक:
    • RSCIT सर्टिफिकेट (VMOU द्वारा)
    • DOEACC ‘O’ लेवल या उच्चतर सर्टिफिकेट
    • कंप्यूटर साइंस / एप्लीकेशन में डिप्लोमा या डिग्री
    • NIELIT / NCVT से प्राप्त कंप्यूटर सर्टिफिकेट
  • CET Graduation Level 2024 उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • देवनागरी लिपि में हिंदी का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति की समझ।

Rajasthan VDO Recruitment 2025 Selection Process

StepDetails
1Written Exam (OMR Based)
2Document Verification
3Medical Examination
4Final Merit List

Syllabus And Exam Pattern (सिलेबस और एग्जाम पैटर्न)

  • परीक्षा ऑफलाइन OMR आधारित होगी।
  • कुल प्रश्न: 160 | कुल अंक: 200 | समय: 3 घंटे
  • सभी प्रश्न MCQ (Objective Type) होंगे।
  • नेगेटिव मार्किंग: 1/3 अंक
SubjectMarks
General Hindi30
General English20
Mathematics30
Current Affairs10
General Science10
Geography & Natural Resources30
Agriculture & Economic Development (Rajasthan)30
History & Culture of Rajasthan30
Basic Computer Knowledge10

How to Apply Rajasthan VDO Recruitment 2025

आप कैसे आवेदन कर सकते हैं, इसकी पूरी प्रक्रिया यहां बताई गई है:

StepDetails
1Rajasthan Staff Selection Board की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाएं
2“Candidate Corner” में Advertisement Section में जाएं
3Rajasthan VDO Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन पढ़ें और पात्रता चेक करें
4SSO Portal पर लॉगिन करें – sso.rajasthan.gov.in
5Recruitment Portal में जाकर VDO Apply लिंक पर क्लिक करें
6आवेदन फॉर्म में सभी जानकारियां भरें
7फोटो, हस्ताक्षर व डॉक्यूमेंट अपलोड करें
8आवेदन शुल्क भुगतान करें
9फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें

Rajasthan VDO Recruitment 2025 Important Links

Apply OnlineApply Now
Official NotificationView from here
Official Websiterssb.rajasthan.gov.in

FAQs: Rajasthan VDO Recruitment 2025

1. Rajasthan VDO Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू हुए हैं?

इस भर्ती के लिए आवेदन 19 जून 2025 से शुरू हो चुके हैं।

2. Rajasthan VDO Recruitment 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2025 है।

3. राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा कब होगी?

इस पद की लिखित परीक्षा 31 अगस्त 2025 को आयोजित की जाएगी।

4. क्या CET Graduation Level पास होना जरूरी है?

जी हां, Rajasthan VDO भर्ती 2025 में आवेदन करने के लिए CET Graduation Level 2024 पास होना अनिवार्य है।

5. क्या आवेदन शुल्क सभी को देना होगा?

नहीं, जिन्होंने पहले OTR शुल्क जमा करवा दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन शुल्क नहीं देना होगा।

Leave a Comment