West Central Railway Recruitment 2025: पश्चिम मध्य रेलवे में 10वीं पास के लिए 2865 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पश्चिम मध्य रेलवे ने West Central Railway Recruitment 2025 के तहत 2865 अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती में वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन मोड में होगी और इसमें महिला एवं पुरुष दोनों अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। आवेदन की शुरुआत 30 अगस्त 2025 से होगी और अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है।

West Central Railway Recruitment 2025 Overview

भर्ती प्रक्रिया की संक्षिप्त जानकारी नीचे तालिका के रूप में दी गई है:

FieldDetails
Recruitment OrganizationRailway Recruitment Cell (RRC), West Central Railway
Post NameApprentice (Act Apprenticeship Training)
Advertisement Number01/2025
Total Vacancies2865
Training LocationJabalpur, Bhopal, Kota, CRWS Bhopal, WRS Kota, HQ Jabalpur
CategoryLatest Jobs
Mode of ApplicationOnline
Last Date to Apply29 September 2025
Official Websitewcr.indianrailways.gov.in

Also Read: RRB Section Controller Recruitment 2025: रेलवे में सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों पर भर्ती

Vacancy Details (पदों का विवरण)

इस भर्ती अभियान के अंतर्गत कुल 2865 पदों पर अप्रेंटिस की नियुक्ति की जाएगी, जिनका वर्ग और डिवीजन के अनुसार वितरण नीचे दिया गया है।

श्रेणीवार पदों का विवरण

CategoryVacancies
General (UR)1150
EWS289
OBC778
SC433
ST215
Total2865

डिवीजन/इकाईवार पदों का विवरण

Division/UnitVacancies
Jabalpur Division1136
Bhopal Division558
Kota Division865
CRWS Bhopal136
WRS Kota151
HQ Jabalpur19
Total2865

Application Fee

विभिन्न श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से निर्धारित किया गया है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जाएगा।

CategoryApplication Fee
General (UR)₹141
OBC₹141
EWS₹141
SC₹41
ST₹41
PwD₹41
Female Candidates (All Categories)₹41

West Central Railway Recruitment 2025 Age Limit

इस अप्रेंटिस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु निम्नलिखित सीमा में होनी चाहिए:

  • न्यूनतम आयु: 15 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 24 वर्ष

आयु की गणना 20 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को भारत सरकार के नियमानुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।

West Central Railway Recruitment 2025 Educational Qualification

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता निम्नलिखित होनी चाहिए:

  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  • साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए।

West Central Railway Recruitment 2025 Selection Process

इस भर्ती प्रक्रिया में अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की लिखित परीक्षा या साक्षात्कार नहीं लिया जाएगा।

चयन की प्रक्रिया निम्न चरणों में पूरी की जाएगी:

  1. 10वीं और आईटीआई के अंकों के औसत पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी।
  2. मेरिट में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन (Documents Verification) किया जाएगा।
  3. इसके बाद मेडिकल टेस्ट के जरिए फाइनल चयन किया जाएगा।

How to Apply West Central Railway Recruitment 2025

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  • सबसे पहले wcr.indianrailways.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के Recruitment सेक्शन में जाकर West Central Railway Apprentice 2025-26 लिंक पर क्लिक करें।
  • नोटिफिकेशन में दी गई सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक पढ़ें।
  • अब ऑनलाइन आवेदन फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें।
  • मांगे गए सभी दस्तावेज, फोटो और सिग्नेचर को अपलोड करें।
  • अपना सक्रिय मोबाइल नंबर और वैध ईमेल आईडी जरूर दर्ज करें।
  • अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • सभी जानकारियों की जांच के बाद फाइनल सबमिट करें और फॉर्म का प्रिंट आउट सुरक्षित रखें।

West Central Railway Recruitment 2025 Important Links

Start West Central Railway Recruitment 2025 form30 August 2025
Last Date Online Application form29 September 2025
Apply OnlineApply Now
Official NotificationDownload here
Official Websitewcr.indianrailways.gov.in

Also Read: IBPS RRB Recruitment 2025: आईबीपीएस ने ऑफिसर और ऑफिस असिस्टेंट के 13217 पदों पर भर्ती

Leave a Comment